कोलकाता से बड़ी खबर: अमित शाह ने दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, कालीघाट में की माँ काली की आराधना

कोलकाता से बड़ी खबर: अमित शाह ने दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, कालीघाट में की माँ काली की आराधना

कोलकाता, 26 सितम्बर 2025।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आज भक्ति और उत्सव की उमंग से सराबोर रही, जब केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल और पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कालीघाट मंदिर पहुँचकर माँ काली की पूजा-अर्चना भी की और बंगाल की महान सांस्कृतिक परंपरा को नमन किया।

नौ दिन का पर्व, विश्वभर में प्रसिद्ध

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नवरात्रि का यह नौ दिन का पूजा महोत्सव केवल बंगाल या भारत तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि यह अब पूरे विश्व में अपनी अद्भुत पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चे, युवा और वृद्ध सभी शक्ति-पूजा में लीन होकर बंगाल की महान परंपरा को जीवंत करते हैं।

 “माँ दुर्गा के आशीर्वाद से बनेगा सोनार बांग्ला”

गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में माँ दुर्गा के आशीर्वाद से ऐसी सरकार बनेगी जो बंगाल को फिर से सुरक्षित, शांत, समृद्ध और सुजलाम-सुफलाम बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के जिस स्वप्न को देखा है, उसमें बंगाल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और “कवि-गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के सपनों का बंगाल” साकार होगा।

बारिश से हुई जनहानि पर शोक

हाल ही में कोलकाता में हुई भारी बारिश और जलभराव से 10 से अधिक लोगों की मृत्यु पर अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

ईश्वर चंद्र विद्यासागर को नमन

इस अवसर पर श्री शाह ने महान शिक्षाविद एवं समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गुलामी के दिनों में विद्यासागर जी ने शिक्षा, बांग्ला भाषा, संस्कृति और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कार्य किया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।