गोरखपुर:- हाटा बाजार में अतिक्रमण हटाने गई टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना, कार्रवाई टली

गोरखपुर:- हाटा बाजार में अतिक्रमण हटाने गई टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना, कार्रवाई टली

 जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश 

गोरखपुर। वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गई संयुक्त टीम को स्थानीय दुकानदारों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध बढ़ने पर टीम को बिना कार्रवाई किए ही वापस लौटना पड़ा।

यह अभियान हाईवे किनारे, सर्विस रोड और नाली पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि हाटाबाजार में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी होती है। इसी शिकायत पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची थी।

अभियान में एनएचएआई, कार्यदाई संस्था जेपी, राजस्व विभाग और स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। टीम के एक कर्मचारी ने बताया कि चौराहे पर लगने वाले जाम और अव्यवस्था को दूर करने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।

एनएचएआई के लाइजनिंग ऑफिसर राकेश वर्मा ने कहा कि हाटाबाजार क्षेत्र में सबसे अधिक अतिक्रमण है। पहले लोगों को लाउडस्पीकर से चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने का समय दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक बल के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को जब टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए विरोध किया। उनका आरोप था कि बिना नोटिस कार्रवाई की जा रही है। विरोध तेज होने पर टीम को पीछे हटना पड़ा।

टीम में साइड इंजीनियर सचिन विश्वकर्मा (एनएचएआई), त्रिपुरारी दीक्षित (जेपी), राजस्व निरीक्षक तारकेश्वर कुमार, हल्का लेखपाल, उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव, राहुल सिंह, शमशेर सिंह और कांस्टेबल शुभम सिंह व सोनू यादव मौजूद थे।