ब्लाक प्रमुख गगहा ने किया सी सी व इण्टर लाकिंग रोड का लोकार्पण

ब्लाक प्रमुख गगहा ने किया सी सी व इण्टर लाकिंग रोड का लोकार्पण

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

भारत गांवों का देश है गांवों के विकास के बिना देश का समुचित विकास नहीं हो सकता गांवों के चतुर्दिक विकास के लिए क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत निरंतर कार्य कर रही है आज गांवों में विकास कार्य तेजी से चल रहें हैं अब गांवों में शहरों से अच्छी साफ सफाई व शुद्ध वातावरण है इसे और बेहतर बनाने के लिए पूरे गगहा ब्लाक को माडल ब्लाक के रूप में विकसित किया जाएगा।

उक्त बातें रविवार को ब्लाक प्रमुख गगहा शिवा जी चन्द ने समय स्थान भींटी,बडैला,सेमरी व पडौली में क्षेत्र पंचायत निधि से बने सी सी रोड व इण्टर लाकिंग रोड के लोकार्पण के दौरान कही उन्होंने कहा कि गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क,नाली,पथ प्रकाश, कचड़ा निस्तारण व खुले में शौच की थी जिस पर केंद्र व राज्य सरकार लगातार काम कर रही है आज गांवों में चमचमाती सड़कें, अन्दर ग्राउंड नाली,हर घर शौचालय, सामुदायिक शौचालय,आर आर सी सेंटर,हर पात्र को प्रधानमंत्री आवास, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, शुद्ध पेयजल,पथ प्रकाश सहित अनेकों कार्यों से गांव के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत द्वारा प्रत्येक ग्राम सभाओं में विकास कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर दीपक चन्द,दिनकर चन्द, गिरिजेश चन्द, मुन्ना चन्द, अच्छेलाल यादव, अरविंद शाही, हृदय सिंह,भोलू सिंह, सन्त कुमार शाही, आशीष उपाध्याय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।