गोला बाजार (गोरखपुर), 12 सितम्बर। विद्युत स्पर्शाघात से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

गोला बाजार (गोरखपुर), 12 सितम्बर। विद्युत स्पर्शाघात से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

 जिला संवददाता चंद्र प्रकाश मौर्या की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश 

गोला उपनगर के वार्ड नंबर 10 निवासी 40 वर्षीय श्रीराम पुत्र भरोसा की शुक्रवार की शाम विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गोला ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर गोला पुलिस भी अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रीराम अपने घर पर बिजली बोर्ड में तार जोड़ रहे थे, तभी अचानक करंट लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिवारजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने पहले ही मौत की पुष्टि कर दी।

मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और परामर्शीजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में घटना की चर्चा है और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।