डेंगू ने घेरा बड़हलगंज, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
बड़हलगंज (गोरखपुर)।
नगर पंचायत बड़हलगंज और आसपास के मोहल्लों में डेंगू ने विकराल रूप ले लिया है। हालत यह है कि अस्पतालों में डेंगू, टाइफाइड और प्लेटलेट्स डाउन से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी हुई है। हर घर में किसी न किसी के बीमार होने की खबर आ रही है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अभी तक ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
सर्राफा व्यापार मंडल ने उठाई आवाज
नगर की इस गंभीर समस्या को लेकर सर्राफा व्यापार मंडल, बड़हलगंज के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है।
-
अध्यक्ष गंगा सोनी
-
महामंत्री प्रभुनाथ सोनी
-
कोषाध्यक्ष अजय सोनी
सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे फॉगिंग और दवा छिड़काव के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। गलियों और मोहल्लों तक यह व्यवस्था पहुंच ही नहीं रही, जबकि मुख्य सड़कों पर सिर्फ दिखावे के लिए डीज़ल का छिड़काव कर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
इलाज और जांच में मनमानी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि डेंगू जांच के नाम पर निजी पैथोलॉजी सेंटर मनमानी वसूली कर रहे हैं। गरीब परिवार इलाज और जांच की भारी फीस चुकाने को मजबूर हैं, जबकि सरकारी स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिख रही है।
नगर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त
व्यापार मंडल ने कहा कि नगर पंचायत में न तो समय पर कूड़ा उठाया जा रहा है, न ही जलजमाव की सफाई। नालियों और गली-मोहल्लों में गंदगी फैली हुई है, जिससे डेंगू मच्छरों के प्रकोप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय नागरिक अनिल गोंड, सलाउद्दीन शाह, साहिल, पिंटू, अंगद और अभिषेक गुप्ता (पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा पिछड़ा मोर्चा) समेत कई लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग, दवा छिड़काव और सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की मांग की है।
आज जब हर मोहल्ले में लोग डेंगू और अन्य बुखारों से जूझ रहे हैं, तब नगर पंचायत और जिम्मेदार विभागों की यह लापरवाही स्थिति को और भयावह बना रही है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में डेंगू की यह महामारी और खतरनाक रूप ले सकती है।