स्वतंत्रता दिवस पर बड़हलगंज क्षेत्र में तिरंगा लहराकर मनाया गया आज़ादी का जश्न

स्वतंत्रता दिवस पर बड़हलगंज क्षेत्र में तिरंगा लहराकर मनाया गया आज़ादी का जश्न

संवाददाता- शुभम शर्मा, बड़हलगंज, गोरखपुर

  • स्वतंत्रता दिवस पर बड़हलगंज क्षेत्र में तिरंगा लहराकर मनाया गया आज़ादी का जश्न

बड़हलगंज, स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर बड़हलगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। शुक्रवार को नगर से लेकर शिक्षण संस्थानों, व्यापारिक संगठनों व शासकीय कार्यालयों में झंडारोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया गया।


चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने उपनगर के सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चेयरमैन प्रीति उमर के साथ विशाल तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज खड़ेसरी, सराफा व्यापार मंडल की ओर से दीनदयाल चौक, अंबेडकर चौक, आइडियल टेक्निकल स्कूल, फ्यूचर विंग स्कूल, उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट एवं मुक्तिपथ शहीद स्मारक पर झंडारोहण किया।

इसी क्रम में चेयरमैन प्रीति उमर ने चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ नगर पंचायत कार्यालय, मान्या चैरिटेबल ब्लड बैंक, बीएसएस नर्सरी स्कूल, तथा श्रीमती सुदामा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में तिरंगा फहराकर आज़ादी का संदेश फैलाया।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी देशभक्ति से सराबोर हो गया। व्यापारी, किसान, छात्र और कर्मचारी वर्ग ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। समूचा जनपद राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत दिखा।