गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षक निर्वाचक नामावली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षक निर्वाचक नामावली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

आजमगढ़, 26 सितम्बर 2025: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 सितम्बर 2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31(3) के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद क्रमशः 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर 2025 को समाचार पत्रों में प्रथम और द्वितीय पुनर्प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि 06 नवम्बर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। 20 नवम्बर 2025 तक पांडुलिपियों की तैयारी और मुद्रण किया जाएगा। 25 नवम्बर 2025 को नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक दाखिल की जा सकेंगी, और 30 दिसम्बर 2025 को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विवरण भी साझा किए। इसमें कुल 17 जनपद शामिल हैं। मतदेय स्थल से मतदाताओं की अधिकतम दूरी 16 किमी निर्धारित की गई है। वर्ष 2020 में कुल 23 मतदेय स्थल बनाए गए थे, और इस बार भी वही स्थल प्रस्तावित हैं।

शिक्षक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए आवेदन फार्म-19 पर किया जाएगा। आवेदन हेतु अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 निर्धारित है। शिक्षकों को कम से कम 6 वर्ष के भीतर 3 वर्ष की अध्यापन अवधि पूरी करनी होगी। माध्यमिक स्तर से कम विद्यालयों के शिक्षकों को भी नामावली में शामिल किया जाएगा यदि जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।

फार्म-19 में रंगीन फोटोग्राफ चस्पा करना अनिवार्य है, जबकि आधार नंबर देना स्वैच्छिक है। शिक्षक होने का प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप (अनुबंध-2) में प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।