आज़मगढ़ में पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या: चुनावी रंजिश की आशंका, अपराधियों की धड़कन तेज़
संवाददाता- आनन्द गुप्ता, अहरौला, आजमगढ़
अहरौला, आज़मगढ़: प्रदेश में जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधों पर नकेल कसने का पुरजोर प्रयास कर रही है, वहीं दुस्साहिक अपराधी अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताज़ा घटना अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव की है, जहां पूर्व प्रधान श्री राम चौहान की घर के बाहर बरामदे में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस नृशंस हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और लोग इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं| गुरुवार रात को जब श्री चौहान अपने घर के बाहर बरामदे में लेटे हुए थे, तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना की भनक पास ही लेटे हुए एक दिव्यांग, सतीराम, को भी नहीं लगी। सुबह होने पर श्री चौहान की पत्नी, जो घटना के वक्त दूसरे घर में थीं, को इस वीभत्स घटना की जानकारी मिली। इसके बाद, स्थानीय लोग भारी संख्या में जुटे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उन्हें सख्त सज़ा दिलाई जाएगी। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है और समाज में एक बार फिर अपराधियों के प्रति आक्रोश भड़क उठा है।