मंडलायुक्त विवेक ने की मंडलीय समीक्षा बैठक – “योजनाओं में लाएं अपेक्षित प्रगति, रैंकिंग सुधारें और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करें”

मंडलायुक्त विवेक ने की मंडलीय समीक्षा बैठक – “योजनाओं में लाएं अपेक्षित प्रगति, रैंकिंग सुधारें और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करें”
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार

आजमगढ़।
मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडलायुक्त सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की जुलाई माह तक की प्रगति व रैंकिंग के आधार पर मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आज़मगढ़, मऊ और बलिया जनपदों के विभिन्न विभागों के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई।


 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

  • बैंकों में लंबित मामलों को लेकर नाराजगी जताई।

  • अधिकारियों को निर्देश – एलडीएम से समन्वय कर शीघ्र निस्तारण करें और ग्रेडिंग व रैंकिंग सुधारें।

फैमिली आईडी व वित्त आयोग

  • फैमिली आईडी बनाने में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सुधार लाने का निर्देश।

  • 15वें और 5वें वित्त आयोग में आई तकनीकी कमियों को दूर कर लगातार बेहतर ग्रेड मेंटेन रखने पर ज़ोर।

स्वच्छ भारत मिशन (फेज-2)

  • एसबीएम-2 में कार्य धीमा पाए जाने पर कहा – त्वरित गति से काम करें और अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें।

पर्यटन विभाग

  • आजमगढ़ व मऊ में प्रगति बेहतर, लेकिन बलिया में निराशाजनक स्थिति।

  • पर्यटन अधिकारी बलिया की बैठक में अनुपस्थिति और खराब कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी

  • शासन को विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र भेजने का निर्देश।

विद्युत व शिक्षा

  • ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली आपूर्ति सुधारने का आदेश।

  • स्कूलों के ऊपर से गुज़रे हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए विद्युत व बेसिक शिक्षा विभाग में समन्वय का निर्देश।

  • अटल आवासीय विद्यालयों में सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर।

 समाज कल्याण व श्रम विभाग

  • वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी लोगों को प्राथमिकता से पेंशन उपलब्ध कराने का निर्देश।

  • श्रम विभाग को कैंप लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण करने और सामूहिक विवाह योजना व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आदेश।

 गौ-आश्रय स्थल

  • सभी स्थलों पर भूसा, चारा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।

  • गोवंश का टीकाकरण व ईयर टैगिंग अनिवार्य करने का आदेश।

 स्वास्थ्य विभाग

  • सभी अस्पतालों में सिटी स्कैन मशीन लगाने और टीकाकरण अभियान चलाने पर बल।

  • नई नियुक्त नर्सों के जाति व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश।

अन्य निर्देश

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, कृषि, सेतु निर्माण और ODOP टूलकिट वितरण की भी समीक्षा।

  • “अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित हों, लापरवाह दंडित।”

  • प्रधान, सफाईकर्मी, पंचायत सहायक और शिक्षकों को भी प्रोत्साहन देने पर जोर।


बैठक में डीएम आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, डीएम मऊ प्रवीण मिश्रा, डीएम बलिया मंगला प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त, सीडीओ परीक्षित खटाना, प्रशांत नागर, ओजस्वी राज सहित समस्त मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त का साफ संदेश – “जनता तक योजनाओं का लाभ समय से पहुंचे, प्रगति में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”