आजमगढ़ महोत्सव 2024: मेगा लकी ड्रा में स्विफ्ट कार, इग्निश और ई-स्कूटी की बंपर जीत, विजेताओं की किस्मत ने मारी बाजी

आजमगढ़ महोत्सव 2024: मेगा लकी ड्रा में स्विफ्ट कार, इग्निश और ई-स्कूटी की बंपर जीत, विजेताओं की किस्मत ने मारी बाजी

आजमगढ़ महोत्सव-2024 के अंतर्गत आयोजित मेगा लकी ड्रा ने कई खुशियों की झड़ी लगा दी! 22 सितम्बर 2024 को हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा हुई।

लकी ड्रा का सबसे बड़ा इनाम स्विफ्ट कार जीतकर सहसपुर की आरती यादव ने अपने सपनों को पंख दिए, जबकि लालगंज के द्वारिकाधीश ने इग्निश कार जीतकर धूम मचाई। तीसरे स्थान पर, आलोक वर्मा (अम्बेडकरनगर), पूनम गुप्ता (जौनपुर अजोरही), और कुसुम यादव (जिगवनिया मझउंवा) को ई-स्कूटी जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इसके साथ ही, दैनिक लकी ड्रा में सैकड़ों की किस्मत चमकी। प्रथम पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी की घोषणा हुई, द्वितीय पुरस्कार के तहत चार भाग्यशाली विजेताओं को स्मार्ट फोन मिले, जबकि तृतीय पुरस्कार में 20 विजेताओं ने मिक्सर जीतकर अपनी रसोई को स्मार्ट बनाया।

आजमगढ़ महोत्सव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह न केवल संस्कृति और कला का मंच है, बल्कि किस्मत आजमाने का एक सुनहरा मौका भी!