नागपुर में महाटक्कर! भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज़, प्लेइंग-11 पर सबकी नजर
नागपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर दिन आ गया है! भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाएगा। दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाले इस महामुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी।
कौन संभालेगा विकेटकीपिंग की कमान?
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान पहले ही कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम की अंतिम एकादश का खुलासा टॉस के वक्त होगा। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा अपनी वर्ल्ड कप 2023 की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के साथ उतर सकते हैं। विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे मौका मिलेगा, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।