इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश: अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला की नियुक्ति

नई दिल्ली।
भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद अधिवक्ता श्री अमिताभ कुमार राय और श्री राजीव लोचन शुक्ला को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है।
दोनों न्यायाधीश अपने-अपने पदभार ग्रहण करने की तिथि से कार्यभार संभालेंगे।
इस नियुक्ति से इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायिक व्यवस्था को नई गति और मजबूती मिलने की उम्मीद है।