स्वच्छता ही सेवा 2025: “स्वच्छता केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे वर्ष चलने वाला आंदोलन होना चाहिए” – मनोज कुमार द्विवेदी

नई दिल्ली, 25 सितम्बर 2025 | पीआईबी दिल्ली
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अपर सचिव श्री मनोज कुमार द्विवेदी ने आज स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2025 अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे वर्ष चलने वाला राष्ट्रीय आंदोलन होना चाहिए।”
नई दिल्ली स्थित केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड (सीसीएससीएसबी) खेल परिसर में आयोजित इस अभियान में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रमदान के बाद पौधारोपण कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें श्री द्विवेदी ने स्वयं पौधे लगाकर सभी को प्रेरित किया।
स्वच्छता और पर्यावरण दोनों पर जोर
अपने संबोधन में श्री द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता केवल घरों और कार्यालयों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि पूरे समुदाय की जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति समय निकालकर न्यूनतम स्तर पर भी स्वच्छता में योगदान अवश्य करे।
पौधारोपण अभियान के दौरान उन्होंने कहा, “अगर हर नागरिक साल में 2–3 पेड़ लगाए और देश की आधी आबादी भी इस परंपरा को अपना ले, तो यह जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में भारत की ताकत को कई गुना बढ़ा देगा।”
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छोत्सव”
यह कार्यक्रम विभाग की सचिव सुश्री रचना शाह द्वारा पूर्व में दिलाई गई स्वच्छता शपथ के अनुरूप आयोजित किया गया। अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में “स्वच्छोत्सव” मनाया जा रहा है, जिसका समापन 2 अक्टूबर, स्वच्छ भारत दिवस पर होगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी
इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री एस.डी. शर्मा, श्री जे. अशोक कुमार, तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्रमदान व पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी की।