पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्त किया गहरा शोक

नई दिल्ली, 30 सितम्बर 2025 |
देश की राजनीति और समाज सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मंगलवार को नई दिल्ली में श्री शाह ने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
अमित शाह का श्रद्धांजलि संदेश
श्री शाह ने कहा –
“संगठन को आकार और विस्तार देने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है। दिल्ली के पार्टी प्रदेशाध्यक्ष हों, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष या एक जन प्रतिनिधि – हर भूमिका में उन्होंने देश और दिल्लीवासियों की निष्ठापूर्वक सेवा की।”
उन्होंने आगे कहा कि मल्होत्रा जी ने न केवल दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूत किया, बल्कि अपने हर दायित्व के दौरान जन समस्याओं का समाधान ही उनकी पहली प्राथमिकता रही।
संगठन और सेवा की मिसाल
अमित शाह ने स्मरण किया कि मल्होत्रा जी से हुई हर मुलाकात में संगठन निर्माण और कार्यप्रणाली की अनेक बारीकियों को सीखने का अवसर मिला। उनका जीवन कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
परिवार के साथ संवेदना
गृह मंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में पूरा पार्टी परिवार परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
विजय कुमार मल्होत्रा का जीवन राजनीतिक प्रतिबद्धता, संगठन की मज़बूती और जनसेवा की मिसाल रहा है। उनके निधन से भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया है, जिसने दशकों तक जन-जन के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी।