दिल्ली ब्लास्ट पर हाई-लेवल मीटिंग — अमित शाह बोले, “कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा, मिलेगी कड़ी सजा”

दिल्ली ब्लास्ट पर हाई-लेवल मीटिंग — अमित शाह बोले, “कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा, मिलेगी कड़ी सजा”

लालकिला कार ब्लास्ट के बाद केंद्र सरकार सख्त, सुरक्षा एजेंसियों को मिले सख्त निर्देश – ‘पूरे प्रकोप का सामना करेंगे आरोपी’

नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के लालकिला इलाके में हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला दिया है। घटना के बाद केंद्र सरकार ने इस आतंकी हमले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सख्त रुख अपना लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार देर शाम एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल रहे।


“हर गुनहगार को मिलेगी सजा, देश की सुरक्षा से समझौता नहीं” — अमित शाह

बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा,

“इस हमले में शामिल कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को हमारी एजेंसियों के पूरे प्रकोप का सामना करना होगा। उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो दूसरों के लिए सबक बनेगी।”

अमित शाह ने इस घटना को “राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ युद्ध जैसी चुनौती” बताते हुए सुरक्षा एजेंसियों को तेज़ और ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जांच में न केवल साजिशकर्ताओं, बल्कि इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति को पकड़ना जरूरी है।”


समीक्षा बैठक में कई अहम निर्णय, NIA को सौंपी गई मुख्य जांच

सूत्रों के मुताबिक, इस हाई-लेवल मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, NIA के प्रमुख और IB के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस केस की मुख्य जांच करेगी, जबकि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और खुफिया विभाग मिलकर स्थानीय इनपुट जुटाएंगे। अमित शाह ने एजेंसियों को “टाइम-बाउंड एक्शन प्लान” पर काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि दोषियों तक जल्द पहुँचा जा सके।


लालकिला के पास धमाके से मचा हड़कंप, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की आशंका

रविवार को दिल्ली के लालकिला क्षेत्र में एक खड़ी कार में हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी थी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन धमाके की प्रकृति और उसमें इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री को लेकर कई गंभीर सुराग मिले हैं। एजेंसियाँ अब यह भी जांच रही हैं कि क्या इस ब्लास्ट का संबंध हाल ही में फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शहीद और जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनीन’ से तो नहीं है।


राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार का सख्त संदेश

गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “किसी भी आतंकी साजिश को जड़ से खत्म करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि दिल्ली, एनसीआर और प्रमुख शहरों में सुरक्षा सतर्कता और खुफिया निगरानी को और बढ़ाया जाए। साथ ही सभी एजेंसियों को आपसी समन्वय बढ़ाने और जमीनी स्तर पर नेटवर्क को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है।


 ‘दिल्ली नहीं झुकेगी’ — आतंक को करारा जवाब देने की तैयारी में देश

लालकिला धमाका सिर्फ दिल्ली नहीं, बल्कि पूरे भारत की सुरक्षा के लिए एक चेतावनी है। केंद्र सरकार का सख्त रुख यह संदेश देता है कि भारत अब किसी भी आतंकी चुनौती के सामने झुकने वाला नहीं है। अमित शाह के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी मुस्तैदी के साथ जुट चुकी हैं, और आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना है।