23 मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दिया धरना

- महेश राय के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर किया गया धरना प्रदर्शन
ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। बृहस्पतिवार को प्रान्तीय नेतृत्व के आहावान पर क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय, उ०प्र० परिवहन निगम, सिविल लाईन, गोरखपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, गोरखपुर क्षेत्र द्वारा राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी बसों के संगठित अवैध व अनाधिकृत संचालन व इन्हीं मार्गो पर अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियों द्वारा की जा रही अनियंत्रित डग्गामारी के विरोध एवं निगम की बहुमूल्य सम्पत्तियों एवं इसके कारोबार को निजी हाथों में सौंपने की विभिन्न प्रस्तावित व लागू की जा रही योजनाओं पर पुनर्विचार कर इसे रोकने सहित परिवहन निगम कर्मचारियों की 23 प्रमुख सामूहिक मांगों की समयबद्ध पूर्ति हेतु दिनांक 19.12.2024 को एक दिवसीय शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। सभा की अध्यक्षता महेश कुमार राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा की गयी। सभा के सभी सदस्यो द्वारा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ०प्र० द्वारा प्रेषित नोटिस दिनांक 26.11.2024 में घोषित आंदोलनात्मक कार्यक्रम व नोटिस के साथ संलग्न मांग-पत्र का पूर्ण समर्थन व सहमति व्यक्त किया गया तथा यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उ०प्र० परिवहन निगम एवं इसके कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बन्धित रोडवेज परिषद द्वारा प्रेषित नोटिस के साथ संलग्न मांग पत्र में उल्लिखित मांगों पर अविलम्ब संतोषप्रद निर्णय कर आदेश निर्गत करा दिये जायें, जिससे औद्योगिक वातावरण विषाक्त होने से बच सके। उक्त सभा में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री विनोद तिवारी सहित अन्य सदस्यों द्वारा भी कर्मचारी समस्याओ पर अपने विचार रखे गये।
सभा मे विनोद तिवारी क्षेत्रीय मंत्री, मनीष कुमार श्रीवास्तव शाखा अध्यक्ष, मनोज कुमार शाखा मंत्री, हरिओम त्रिपाठी, विश्वम्भरनाथ मिश्रा, संतोष वर्मा, अमरचन्द जायसवाल, जगदीश प्रसाद, के०जी० पाण्डेय, पारसनाथ, रंजना श्रीवास्तव, रंजना दूबे, प्रीति श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, फिरोज अहमद, मुकेश पाण्डेय, एहतेशामुद्दीन अंसारी आदि कर्मचारी नेताओं सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।