गगहा थाने क्षेत्र में नवयुवती की सिरकटी लाश मिली

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- हत्या कर फेंका गया है शव, गगहा पुलिस जॉच पड़ताल में जुटी
गगहा थाने क्षेत्र के गगहा इलाके के सिलनी पुलिया के पास सड़क के किनारे राष्ट्रीय राज्य मार्ग गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर एक अज्ञात नव युवती की लाश मिली। युवती की बुरी तरह से हत्या किया गया है जिसका गर्दन और हाथ अलग को काट कर अलग किया गया था, लग रहा है कि युवती की निर्ममता पूर्वक हत्या किया गया उसके बाद शव को कहीं से लाकर यहां फेक दिया गया है। शव की हालत बेहद खराब थी जिसका सीने के ऊपरी हिस्से और शर बुरी तरह से कुचला गया है। घटनास्थल पर खून के निशान तथा हड्डियों के टुकड़े भी दिखाई दिए हैं।
निर्ममता की हद पार करते हुए हत्या की गई
शव को देखने से यह साफ नजर आता है कि युवती के साथ बहुत ही अत्याचारी विचार के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। शव को इस तरह फेंकने से लगता है कि अपराधियों ने युवती की पहचान छुपाने की पूरी कोशिश किया है, इस लिए शव को बुरी तरह से छिन्न भिन्न कर दिया है।
पुलिस के लिए चुनौती बना पहचान करना पुलिस के लिए इस प्रकरण में सबसे बड़ी चुनौती बना शव को पहचान करना, तथा यह भी पता लगाना है कि यह घटना कब और कहां घटी जिससे पहचान में कठिनाई हो रही है। गगहा पुलिस इस चुनौती को स्वीकार करते हुए जॉच पड़ताल शुरू कर दी है पी एम होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा के अनुसार घटना कहीं और किया गया तथा शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह राहगीरों ने लगभग 8 बजे शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर तत्काल गगहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और जॉच पड़ताल शुरू कर दिया। तथा इस प्रकरण की जानकारी अपने संबंधित अधिकारियों गगहा थाना प्रभारी ने दी, घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी बांसगांव दरवेश कुमार भी घटनास्थल पहुंच कर शव का निरीक्षण किया। हालांकि मृतका की पहचान नहीं हो पाई डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
मृतका के शरीर पर केवल जींस पैंट और पैर में मोजे थे, युवती का सर, सीना, और हाथ बुरी तरह से कुचला गया था जिससे पहचान होने में दिक्कत हो रही है। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष के आस पास थी जिसके शरीर को नरकुल की रस्सी से बांधा गया था,और देखने में ऐसा लगता था कि यह किसी अच्छे घराने से संबंधित रही होगी। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।