गोरखपुर: ग्रामीणों ने मांस बेच रहे युवक को पकड़ा, पुलिस ने किया हिरासत में, जांच जारी!

संवाददाता: नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के ऊंचेर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक को प्लास्टिक की थैली में भरकर मांस बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने मांस को गौ मांस बताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गगहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पड़वे (बछड़े) का मांस बड़हलगंज से लाकर बेचता है। पुलिस ने बरामद मांस की सत्यता की जांच के लिए पशु चिकित्साधिकारी को सूचित कर दिया है। सोमवार सुबह डॉक्टर द्वारा जांच की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाया जाएगा।