मोबाइल टावर में करंट की चपेट में आकर ऑपरेटर की मौत, गांव में मचा कोहराम

जगह-जगह पानी, मशीन में फॉल्ट, लापरवाही बना मौत का कारण?
क्राइम रिपोर्टर, गोरखपुर
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर भलुआन गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मोबाइल टावर ऑपरेटर की जान चली गई। जानकारी के अनुसार बेलीपार थाना क्षेत्र के चारपानी निवासी 35 वर्षीय शुशील कुमार पांडे, जो टावर में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे, सुबह टावर में लगी मशीन को चालू करने पहुंचे थे।
स्थानीय लोगों की मानें तो मशीन के नीचे बने गड्ढे में पानी भर गया था। शुशील जैसे ही पानी में उतरकर मशीन चालू करने लगे, तभी करंट की चपेट में आ गए। कहा जा रहा है कि पानी में अर्थिंग फैल चुकी थी, जिससे विद्युत प्रवाह सीधे शरीर में उतर गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गांव में इस हृदयविदारक हादसे के बाद मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मोबाइल टावर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और मुआवजे की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन और टावर कंपनी के रवैये पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि टावर में पानी भरे होने की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं दिया गया। अब जब एक जिम्मेदार कर्मचारी की जान चली गई, तो टावर कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
क्या थी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था?
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या टावर जैसे तकनीकी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं? यदि समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए जाते, तो शायद एक ज़िंदग़ी आज बचाई जा सकती थी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई: पुलिस
गगहा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।