गगहा के भरवलिया टोले में सीसी रोड का लोकार्पण, ग्रामीणों को मिला विकास का उपहार

गगहा के भरवलिया टोले में सीसी रोड का लोकार्पण, ग्रामीणों को मिला विकास का उपहार

महेंद्र बाबा से ब्रह्मस्थान तक बनी सड़क से अब नहीं चलना होगा झाड़ियों के बीच से

संवाददाता | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गांवों के विकास की नींव जब मजबूती से रखी जाती है, तो उसका प्रभाव पूरे राष्ट्र की प्रगति पर पड़ता है। इसी सोच के साथ गगहा विकास खंड के ग्राम पंचायत हटवा के भरवलिया टोले में एक लंबे समय से प्रतीक्षित सीसी रोड का लोकार्पण आज समारोहपूर्वक किया गया।

धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण और अब तक विकास की दृष्टि से उपेक्षित इस टोले में, महेंद्र बाबा के घर से लेकर ब्रह्मस्थान तक बनी इस पक्की सड़क का उद्घाटन समाजसेवी एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह उर्फ लालू सिंह द्वारा किया गया।

????️ “गांव सशक्त होंगे तो देश समृद्ध होगा”

लोकार्पण अवसर पर अपने संबोधन में अश्विनी सिंह ने कहा—

“भारत गांवों का देश है, जब तक गांवों की गलियां रोशन नहीं होंगी, तब तक देश की तस्वीर पूरी नहीं हो सकती। सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता जैसे मूलभूत संसाधन हर नागरिक का अधिकार हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क राशन, सिंचाई योजना, आवास, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं गांवों को सशक्त बना रही हैं।

 अब नहीं करनी पड़ेगी झाड़ियों से गुजरने की मजबूरी

इस सड़क के अभाव में भरवलिया टोले के निवासी, विशेषकर कुनेलपुर एवं महाराजपुर जाने वाले लोग, लंबे समय से झाड़ियों के बीच से पैदल सफर करने को विवश थे। अब यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए न केवल सुविधा, बल्कि सुरक्षा और गरिमा का प्रतीक भी बन जाएगी।

 लोकार्पण समारोह में उमड़ा जनसमूह

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:

  • ग्राम प्रधान हटवा रितेश सिंह

  • प्रधान संघ अध्यक्ष गगहा विनोद सिंह

  • सुनील सिंह, राजू, मनोज सिंह, बड़कू सिंह, छोटकु सिंह, विकास, अल्ताफ़ राजा, शाने आलम, तोषू सिंह, अनुराग सिंह, मंगरु प्रसाद, जोगिंदर प्रसाद, छोटे यादव, राणा प्रताप सिंह, राजेश सिंह, कोलाहल प्रसाद आदि।