भटहट में बेसिक शिक्षकों का एकदिवसीय बिगनर्स कोर्स आयोजित – स्काउट गाइड शिक्षा से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प

भटहट में बेसिक शिक्षकों का एकदिवसीय बिगनर्स कोर्स आयोजित – स्काउट गाइड शिक्षा से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प
  • ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

भटहट, गोरखपुर

भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश, गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार बीआरसी भटहट के सभागार में बेसिक शिक्षकों का एकदिवसीय बिगनर्स कोर्स सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त मोहित कुमार ने कहा – “स्काउट गाइड की शिक्षा जीवन को सफल और अनुशासित बनाती है। शिक्षकों को इस प्रशिक्षण को अपनाकर बच्चों तक पहुँचाना चाहिए।”

  • सहायक जिला आयुक्त एवं प्रधानाचार्य पटेल इंटर कॉलेज अजय कुमार पांडेय ने कहा – “बेसिक शिक्षा बच्चों के जीवन की नींव है, जिसे स्काउट गाइड की शिक्षा से और मजबूत किया जा सकता है।”

  • जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा ने बच्चों में नागरिक भावना और सेवा भावना विकसित करने के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण को आवश्यक बताया।

  • जिला गाइड कैप्टन बेसिक एवं डीसी प्रतिमा शुक्ला ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण के विभिन्न सोपानों और बच्चों के प्रशिक्षण प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी।


 आभार एवं सहभागिता

आभार ज्ञापन जिला स्काउट मास्टर जयप्रकाश मद्धेशिया ने किया। कार्यक्रम में जिला कब आयुक्त राम आशीष शर्मा, जिला उपसचिव राजेश चंद्र चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री जितेंद्र मिश्रा सहित अनेक शिक्षक और शिक्षामित्र शामिल हुए।यह बिगनर्स कोर्स न केवल शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का मंच बना, बल्कि बच्चों के अनुशासन, सेवा भावना और व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक ठोस कदम भी साबित हुआ।