रैनबसेरा निरीक्षण में उपजिलाधिकारी संतुष्ट, यात्रियों की सुविधा हेतु साइनबोर्ड लगाने का दिया निर्देश
- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
बड़हलगंज में ठंड से राहत के लिए नगर पंचायत की व्यवस्थाओं की सराहना
बड़हलगंज।
कड़ाके की ठंड के मौसम में दूर-दराज़ से आने वाले यात्रियों और निराश्रितों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सम्मानजनक रात्रि विश्राम उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा संचालित रैन बसेरा का बुधवार की रात उपजिलाधिकारी गोला अमित कुमार जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरा के बाहर स्पष्ट साइनबोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया, ताकि जरूरतमंदों को इसे खोजने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार शीतलहर और ठंड को देखते हुए राहगीरों एवं बेसहारा लोगों के लिए सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के क्रम में नगर पंचायत बड़हलगंज, चेयरमैन प्रीति उमर की देखरेख में अम्बेडकर पार्क परिसर में रैन बसेरा संचालित कर रही है। इसी क्रम में व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लेने एसडीएम अमित कुमार जायसवाल रात्रि में स्वयं मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई रूम हीटर, रजाई-गद्दा, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था को सराहा। उन्होंने कहा कि
“यहां यात्रियों और निराश्रितों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, जो सराहनीय है।”
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने नगर पंचायत द्वारा संचालित विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं, शीतकाल में की जा रही अलाव व्यवस्था तथा अन्य राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी उपजिलाधिकारी को दी। निरीक्षण के दौरान जनसेवा महामंत्री सन्तोष जायसवाल, सुरेश उमर, मनमोहन पटवा, अमलेश भारती, हिमांशू गौड़, उमेश यादव, विकास गौड़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर, नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा संचालित रैन बसेरा ठंड के इस कठिन मौसम में जरूरतमंदों के लिए एक सुरक्षित आसरा बनकर उभर रहा है, जिसकी प्रशासनिक स्तर पर भी सराहना हो रही है।






