कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में धक्का-कांड: जया बच्चन पर कंगना रनौत का तंज — “सबसे बिगड़ैल प्रिविलेज महिला, लड़ाकू मुर्गे जैसी”

नई दिल्ली।
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन एक शख्स को धक्का देती नज़र आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वह शख्स उनके साथ सेल्फी ले रहा था, तभी जया बच्चन अचानक नाराज़ हो गईं और उसे जोर से धक्का दे दिया।
कंगना का तीखा वार
इस घटना पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा—
“सबसे बिगड़ैल प्रिविलेज महिला। लोग इनके नखरे झेलते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। यह टोपी इनके सिर पर मुर्गे की कलगी की तरह लग रही है और जया जी खुद लड़ाकू मुर्गे की तरह। ये बहुत ही अपमानजनक है।”
सोशल मीडिया पर गरमा-गरम बहस
वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जया बच्चन के रवैये को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूज़र्स ने जया बच्चन के व्यवहार को ‘ग़ैर-जरूरी आक्रामक’ बताया, तो कुछ ने कहा कि ‘पब्लिक फिगर होने के बावजूद उन्हें संयम दिखाना चाहिए।’ वहीं, कंगना की तीखी टिप्पणी ने विवाद को और हवा दे दी है।
पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं दोनों
जया बच्चन और कंगना रनौत के बीच यह पहली बार नहीं है जब टकराव सुर्खियों में आया हो। फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक मंचों पर दोनों कई बार एक-दूसरे पर बयानबाज़ी कर चुकी हैं।