चारपहिया सवार दबंगों ने चाकुओं से किया हमला, जिला अस्पताल रेफर

चारपहिया सवार दबंगों  ने चाकुओं से किया हमला, जिला अस्पताल रेफर

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डीघवा चौराहे पर बांसगांव से पीड़ित अपने नए मकान कौड़ीराम जा रहे छात्र को फोर वीलर सवार मनबढ़ो ने घेरकर लाठी डंडों से बुरी तरह हमला कर दिया तथा उसके बाद चाकुओं से भी प्रहार कर घायल कर दिया जिससे पीड़ित की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस हमले में छात्र का दोस्त भी घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया निवासी भाजपा नेता राजेश सिंह राजन का भांजा बांसगांव निवासी आयुष सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व मार्तंड सिंह बांसगांव से अपने नए घर कौड़ीराम जा रहे थे कि पहले से ही प्लान बनाए चारपहिया सवार मनबढ़ो ने चौराहे पर घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जबतक आयुष सिंह अपने को संभलते तबतक हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए जिससे पीड़ित की हालत काफी गंभीर हो गई।

सूचना मिलने पर पीड़ित के घर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और किसी प्राइवेट अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए, जहां गंभीर हालात देखते हुए बांसगांव सरकारी अस्पतालों भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया।  परिवार के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यही लोग हमला किए थे जिसके विषय में गगहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिसिया लापरवाही से मनबढ़ो का हौसला बुलंद  हो गया है। 

सूत्रों के अनुसार यह मामला कुछ और ही है फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।