गोरखपुर स्काउट-गाइड रैली का दूसरा दिन: साहस, कला और संदेशों से सजा मनोहारी आयोजन

गोरखपुर स्काउट-गाइड रैली का दूसरा दिन: साहस, कला और संदेशों से सजा मनोहारी आयोजन

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर – भारत स्काउट और गाइड जनपद गोरखपुर की तीन दिवसीय जिला रैली के दूसरे दिन का आयोजन उत्साह और रचनात्मकता से भरपूर रहा। इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आकर्षण ग्रैंड कैम्प फायर रहा, जिसमें स्काउट और गाइड्स ने अपनी प्रतिभा और संदेशपूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दूसरे दिन आयोजित गतिविधियों में प्राथमिक सहायता, शारीरिक प्रदर्शन, साहसिक क्रियाकलाप, मीनार पिरामिड, संकेत वार्ता, और सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता शामिल रहीं। निर्णायक मंडल ने इन प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। ग्रैंड कैम्प फायर के दौरान, स्काउट-गाइड्स ने दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, भ्रष्टाचार, और सामाजिक मुद्दों पर एकांकी, राष्ट्रीय गीत, कव्वाली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनके माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह और मुख्य अतिथि शहर कोतवाल छत्रपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार राय भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्काउट्स और गाइड्स की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।

इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी द्वारा स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्काउट-गाइड्स की गतिविधियों और संगठनात्मक विषयों की गहन जानकारी दी गई, जिससे इन गतिविधियों को जनपद में और अधिक सुगमता से संचालित किया जा सके। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाचार्य राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ओम प्रकाश सिंह, जिला सचिव रंजना राय, और जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेन्द्र ओझा का विशेष योगदान रहा।प्रतियोगिताओं के संचालन और सफलता में अजय कुमार सिंह, इशरत सिद्दीकी, और शशांक पांडेय समेत निर्णायक मंडल के सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस रैली ने न केवल स्काउट और गाइड्स के कौशल को मंच दिया, बल्कि सामाजिक मुद्दों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश भी दिया। यह आयोजन निस्संदेह गोरखपुर के स्काउट-गाइड्स की क्षमताओं और समर्पण का सशक्त प्रमाण है।