टेम्पो पलटने से युवक की मौत, गोला में दुखद सड़क हादसा
![टेम्पो पलटने से युवक की मौत, गोला में दुखद सड़क हादसा](https://rv9news.com/rv9news/uploads/images/202501/image_750x_679a43111ea44.jpg)
गोला/गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के गौर खास चौराहा पर बुधवार अपराह्न एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय युवक संतोष मौर्य की मौत हो गई। टेम्पो चालक ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और टेम्पो पलट गया। इस हादसे में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गोला सीएचसी लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बथुआ निवासी संतोष मौर्य सुबह गोला स्नान करने के लिए घर से निकले थे और दोपहर को अपने साथियों के साथ वापस लौट रहे थे। जैसे ही टेम्पो चीनी मिल के पास गौर खास चौराहे के करीब पहुंचा, बाईक ओवरटेक करते समय वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में संतोष की चोटें गंभीर थीं, जबकि अन्य यात्री हल्की चोटों के साथ बच गए और उनका इलाज निजी डॉक्टर से कराया गया।
संतोष के परिवार में मातम का माहौल है, क्योंकि वह दो भाइयों में छोटा था और हाल ही में 2023 में उसकी शादी हुई थी। वह कृषि कार्य में मदद करता था और उसका एक बच्चा भी है। गोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
एसओ गोला वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि हादसे में संतोष की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग मामूली चोटों से बच गए। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।