दबंगों ने गर्भवती महिला और पति से की दरिन्दगी

नरसिंह यादव, क्राईम रिपोर्टर व कैमरा मैन कौस्तुभ तिवारी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश,
पिस्टल सटाकर मालिक ने पति को मारा, गर्भवती पत्नी से कराई उठक बैठक, दी जान मॉल की धमकी
मामला जनपद गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में दरिदंगी का प्रकरण सामने आया है जहां पीड़ित ने थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम कौआडिल निवासी शिवम शर्मा ने एक दुकान पर जो मसाला वगैरह की है काम किया करता है मालिक ने उसे 7 हजार रूपए माह वेतन पर रखा था। कम वेतन के कारण उसने दस दिन पहले काम छोड़ने की बात कही थी, जिससे दुकान मालिक ने उस पर 6 लाख रूपए गबन का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगा।
18 जुलाई को शाम लगभग 7 बजे गाली गुप्ता देते हुए कई लोग मिलकर लात घूसों , लाठी डंडों, ईंट पत्थर तथा बेल्ट से मार पीट कर घायल कर दिया। तथा उसके सिर पर पिस्टल सटाकर जान से मार देने की धमकी दिया तथा बीच बचाव में आए अमनदीप को भी धमकी देकर भगा दिया गया।
रात को लगभग 9/30 बजे आरोपी लोग पीड़ित के घर पहुंच कर उसे जबरन गोला ले जाने लगे। तब गर्भवती पत्नी खुशबू ने रोका तो उसे धक्का मारकर गिरा दिया गया। जिसके बाद उस पीड़ित पत्नी से दरिंदो ने उठक बैठक कराई जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।
थाना प्रभारी अंजूल कुमार ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जॉच शुरू कर दिया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।