नगर कानून-व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट

नगर कानून-व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट
चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर बड़हलगंज गोरखपुर

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्य

कल गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज कारण नय्यर जी से एक शिष्टाचार भेंट कर नगर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा की गई। इस औपचारिक मुलाकात में पूर्व विधायक श्री जी. एम. सिंह, श्री संजय मद्धेशिया जी (चेयरमैन, पिपराइच), श्री महेश दुबे जी (चेयरमैन, उनवल), एवं श्री मुरारी सोखा जी (चेयरमैन, गोला) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस मुलाकात का उद्देश्य नगर में शांति, सुरक्षा और समृद्धि बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना रहा। जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्याओं व आवश्यकताओं से अवगत कराया तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।