झंगहा थाने क्षेत्र में विवाहिता के साथ गैंगरेप, जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार

पीड़िता ने एडीजी से लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जनपद गोरखपुर में झंगहा थाने क्षेत्र की एक नव युवती से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने बताया कि एक दिन मेरे मायके से दो युवक आए, और भाई बताकर युवती के ससुराल वालों से बातचीत किए और घुलमिल गए।
एक दिन मौका देखते ही उन लोगों ने उस विवाहिता के साथ गैंगरेप किया तथा जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने एडीजी महोदय से इस मामले की लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
एडीजी डॉ के यस प्रताप कुमार को पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी कुछ दिन पहले झंगहा थाने क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई है। मायके में रहने के दौरान दो युवक मेरे पीछे अक्सर पड़े रहते थे, तथा मौका देख छेड़खानी भी किया करते थे लेकिन मैं उनसे किसी तरह से अपनी इज्जत बचाती रहती थी। इसी दौरान मेरी शादी हो गई, शादी के बाद वह दोनों अचानक मेरे ससुराल पहुंचे तथा ससुराल वालों से बताया कि मैं आपके बहु के मायके का हूं उसी गांव में हम लोगों का भी घर है। रिश्ते में हम लोग भाई लगते हैं।
पीड़िता ने बताया आप बीती
पीड़िता ने बताया कि उक्त दोनों मेरे साथ छेड़छाड़ भी किया करते थे लेकिन हमें बुरी तरह डरा धमका कर मुंह बंद रखने की चेतावनी देते थे कि अगर कहीं मुंह खोला तो पूरे परिवार वालों को मौत के घाट उतार दूंगा। जिसके कारण हम लोक लज्जा के कारण चुप रहते थे। उक्त दोनों लोग जब भी मौका पाते मुझे डरा धमकाकर मेरे साथ छेड़छाड़ करते।
बीते गुरुवार को मेरे घर उक्त दोनों पहुंच गए और मेरे पति को पूछते हुए घर के अंदर आ पहुंचे।
उस समय घर पर कोई नहीं था सभी लोग काम से बाहर गए थे। जब उन लोगों ने सुनसान देखा तो छेड़छाड़ करने लगे, मेरे विरोध के बाद भी मेरे साथ बारी बारी से रेप किया गया तथा धमकी दिया गया कि अगर यह बात किसी को बताई तो पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा। उसके बाद उक्त दोनों मौके से फरार हो गए , उक्त घटना की जानकारी मैने अपने पति को बताई। उसके बाद घटना की जानकारी संबंधित थाने को दी, जहां पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद इस मामले को एडीजी महोदय से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, उसके बाद झंगहा पुलिस हरकत में आई तत्काल मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।