गिर सोमनाथ में इमारत ढही, तीन की मौत, दो जख्मी

गिर सोमनाथ में इमारत ढही, तीन की मौत, दो जख्मी

गुजरात, वेरावल (07 अक्टूबर 2025) – गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में सोमवार तड़के एक पुरानी तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना स्थल पर दमकल, पुलिस और नगर निगम की टीमों ने बचाव अभियान चलाया।

स्थानीय पुलिस निरीक्षक एच.आर. गोस्वामी ने बताया कि यह हादसा रात करीब 1:30 बजे खारवाड इलाके में हुई। मलबे में दबे मृतकों में एक मोटरसाइकिल सवार भी शामिल था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इमारत में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी भी मलबे में दबकर अपनी जान गंवा बैठीं।

मृतकों की पहचान:

  • दिनेश जंगी (34)

  • देवकीबेन सुयानी (65)

  • जशोदा सुयानी (35)

बचाए गए दो घायल सुयानी के पति और एक अन्य महिला हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत लगभग 80 साल पुरानी थी और लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि जर्जर इमारतों के निरीक्षण और समय पर मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।