खेल से आता है जीवन में अनुशासन :डॉ मंगलेश श्रीवास्तव

खेल से आता है जीवन में अनुशासन :डॉ मंगलेश श्रीवास्तव
खेल से आता है जीवन में अनुशासन :डॉ मंगलेश श्रीवास्तव

गोरखपुर, बेसिक शिक्षा परिषद गोरखपुर का जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल हमारे जीवन में अनुशासन लाता है। इसलिए कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा और खेल एक दूसरे के पूरक है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे ने कहा कि शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है कि बेसिक शिक्षा परिषद में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा के साथ खेल में भी निरंतर आगे बढ़ रहें और अपने विद्यालय, गुरु और माता पिता का नाम रोशन कर रहें है। जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा की बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को खेल में समुचित अवसर उपलब्ध कराया जाये तो वह इससे भी बेहतर परिणाम लाने में सक्षम है।प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी प्रथम दिन के खेल में खो -खो बालक जूनियर वर्ग में भटहट ब्लॉक विजेता रहा उपविजेता उरूवा ब्लॉक् रहा जबकि जूनियर बालिका वर्ग में खो -खो में विजेता उरूवा रहा और उपविजेता भटहट रहा।पी ऍम श्री कंपोजिट विद्यालय अलगटपुर, कैंपिंयरगंज का छात्र प्राथमिक वर्ग में 100 मीटर में सिल्वर, 400 मीटर में सिल्वर एवं लम्बी कूद में गोल्ड मेडल जीता।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण,ज्ञानेंद्र ओझा, सुधांशु मोहन सिंह, राजेश सिंह,वशिष्ठ तिवारी, अरविन्द चंद, सुमंत सिंह, संग्राम सिंह,आशुतोष मिश्र,जिला व्यायाम शिक्षक श्रवण कुमार यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका रीना सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अकरम परवेज,अमरेंद्र प्रताप शाही, पंकज सिंह,महेंद्र चतुर्वेदी,प्रभाकर मिश्र,हरेकृष्ण मिश्र, सुनील सिंह,रितेश सिंह,नरेन्द्र राय, मोअज्म,ज्ञान प्रकाश राय, अजमेर अली, हर्ष श्रीवास्तव, अनिरुद्ध राजभर,आर बी प्रजापति,प्रेमलता सिंह सहित बीस ब्लॉक् के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे और शिक्षक उपस्थित रहें।