किसानों का गेहूं का पैसा न देकर किसानों को धमकाने वाला गया जेल

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र के कुछ किसानों ने 18 अगस्त 2024 में गेहूं के व्यापारी मनोज गुप्ता पुत्र केदार निवासी चांवरिया गोयल मिल के पास व पप्पू गुप्ता पुत्र हरिशंकर निवासी जानीपुर मोड़ गगहा के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया था की गेहूं का व्यापारी हम किसानों के गेहूं का पैसा नहीं दे रहा है और मांगने पर जान-माल की धमकी दे रहा है और अब वह अपनी मकान बेचकर फरार हो गया है गगहा पुलिस ने शक्ति सामंत सिंह की तहरीर पर दोनों के खिलाफ धारा 318(4),316(2),351(3) वी एन एस की धारा में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दौरान पप्पू का नाम साक्ष्य के अभाव में निकाल दिया गया तथा मनोज वांछित था पुलिस उसकी तलाश कर रही थी सोमवार की शाम मुखवीर की सुचना पर गजपुर सीयर मोड़ के पास से मनोज को थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा,चौकी इंचार्ज गजपुर अनीश कुमार सिंह, कांस्टेबल आकाश सिंह व विजय बहादुर गुप्ता ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
मनोज गुप्ता किसानों का गेहूं खरीद कर किसानों को गेहूं बेचकर पैसा देने का आश्वासन दिया लेकिन जब किसानों को पैसा नहीं मिला तो किसान उसके घर का चक्कर लगाने लगे जिस पर एक महीने बाद सभी किसानों का पैसा देने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कर दिया लेकिन जब पैसा नहीं मिला तो किसान फोन करने लगे वह किसानों को पैसा ना देकर जान-माल की धमकी देने लगा जब किसान उसके घर पहुंचे तो पता चला वह मकान बेचकर फरार हो गया है। शक्ति सामंत सिंह ने तहरीर लिखा कि मेरा 85 कुंतल विजय प्रकाश सिंह का 102 कुंतल, हरिशंकर सिंह का 70 कुंतल, इन्द्र प्रताप सिंह का 30 कुंतल ,,अकरम अली का 50 कुंतल, सर्वजीत सिंह का 23.68 कुंतल, रमाशंकर सिंह का 24.60 कुंतल व हरिवंश सिंह का 23.77 कुंतल गेहूं खरीदा था इन किसानों का लगभग साढ़े पांच लाख रू अभी बकाया है किसान अपने पैसे के लगातार प्रयास में थे लेकिन उन्हें अपने गेहूं का पैसा नहीं मिल सका। गगहा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।