सड़क पार करते वक्त हुआ भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने ली महिला की जान – गगहा क्षेत्र में पसरा मातम

सड़क पार करते वक्त हुआ भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने ली महिला की जान – गगहा क्षेत्र में पसरा मातम

गरीबी से जूझ रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ग्रामीणों की आंखें हुईं नम

क्राइम रिपोर्टर, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
ठठौली गांव की निवासी शीला देवी को सिंघला महुराई हाटा बाजार पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने मायके जा रही थीं और सड़क पार कर रही थीं। यह हृदयविदारक घटना सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच घटी।


परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़

शीला देवी की मौत ने उनके परिवार को जीवनभर के संघर्ष में और गहरे धकेल दिया है।

  • पति पन्नीलाल पहले ही कई बार की सर्जरी झेल चुके हैं और अस्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

  • पीछे दो बेटियां और दो बेटे रह गए हैं, जिनमें से एक बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और ठीक से बोल भी नहीं पाता।

  • एक बेटी की शादी अब तक नहीं हो सकी, और परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है।

परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी इस मर्मांतक हादसे से आहत हैं। जब ग्रामीणों ने रोते-बिलखते बच्चों को देखा तो हर आंख नम हो उठी।


 पुलिस ने दिखाया तत्परता, शुरू हुई जांच

हादसे की सूचना मिलते ही गगहा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है, जिसने यह हादसा किया और मौके से फरार हो गया


गांव में पसरा मातम, उठी मदद की मांग

पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि बेसहारा बच्चों और बीमार पति की जीवन-रक्षा की कोई राह बन सके


 यह सिर्फ एक हादसा नहीं, एक चेतावनी है

"सड़क सुरक्षा सिर्फ वाहन चालकों की जिम्मेदारी नहीं, पैदल यात्रियों की भी सजगता जरूरी है। लेकिन इस हादसे ने यह भी दिखा दिया कि समाज के कमजोर वर्ग की एक छोटी सी गलती या किसी और की लापरवाही कैसे उनकी पूरी दुनिया उजाड़ सकती है।"