PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी: वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी देंगे देशभर के किसानों को तोहफा

PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी: वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी देंगे देशभर के किसानों को तोहफा

विशेष रिपोर्ट | 30 जुलाई 2025 | पीआईबी डेस्क, दिल्ली
रिपोर्ट: मनोज सिंह

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के अंतर्गत 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को सीधे किसानों के खातों में जारी की जाएगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत किसानों को यह राशि सौंपेंगे। इस किस्त के तहत लगभग 9.7 करोड़ किसानों को करीब ₹20,500 करोड़ की राशि का ट्रांसफर किया जाएगा।


राष्ट्रीय कृषि महाअभियान का रूप लेगा यह कार्यक्रम

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 30 जुलाई को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और देश के प्रमुख कृषि विश्वविद्यालयों के प्रमुखों ने वर्चुअली भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक लाभ वितरण नहीं, बल्कि एक उत्सव और जनजागरण मिशन की तरह मनाया जाए। किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर व्यापक तैयारी की जा रही है।


PM-KISAN योजना: संक्षिप्त जानकारी

  • योजना की शुरुआत: 2019

  • अब तक जारी किस्तें: 19

  • कुल वितरित राशि: ₹3.69 लाख करोड़

  • लाभार्थी: 9.7 करोड़ से अधिक किसान

  • प्रत्येक पात्र किसान को सालाना ₹6,000 तीन किस्तों में प्रदान किया जाता है।


KVK, पंचायत और महिला सशक्तिकरण का समन्वय

कृषि मंत्री ने इस अवसर को “कृषि संवाद और जनजागरण” का पर्व बताते हुए ज़ोर दिया कि कृषि सखी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीमा सखी, पशु सखी और ग्राम पंचायत सरपंच की मदद से ग्रामीण स्तर तक जागरूकता फैलाई जाए। कार्यक्रम के दौरान किसानों को खरीफ फसलों, बीज, सिंचाई और कृषि तकनीकों से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।


प्रधानमंत्री का संदेश: सबका साथ, सबका विकास — किसानों के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही यह योजना भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को स्थायित्व और शक्ति प्रदान कर रही है। सीधे खातों में लाभ पहुंचाकर बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो चुकी है, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।


कृषि मंत्री का आह्वान:

"मैं सभी किसान भाई-बहनों से आग्रह करता हूं कि वे 2 अगस्त को अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्र या पंचायत स्थल पर आयोजित कार्यक्रम से जुड़ें और इस किसान पर्व का हिस्सा बनें।"


"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" योजना अब सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि कृषि समाज के सशक्तिकरण और भारत के भविष्य की नींव बन चुकी है। 2 अगस्त का यह आयोजन किसान-कल्याण का राष्ट्रीय पर्व होगा, जिसमें सशक्त भारत, समृद्ध भारत की झलक दिखेगी।