भारत की शान: वैशाली रमेशबाबू ने जीता फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025, PM मोदी ने दी बधाई

भारत की शान: वैशाली रमेशबाबू ने जीता फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025, PM मोदी ने दी बधाई

भारतीय खेल जगत के लिए एक और गौरवशाली क्षण आया है। शतरंज की युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैशाली रमेशबाबू ने फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि वैशाली का उत्साह और समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय है।

 प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा:
“शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका उत्साह और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

 वैशाली की यह जीत न केवल भारतीय शतरंज को नई ऊँचाइयों तक ले गई है, बल्कि देशभर के युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा दे रही है। उनकी लगन और निरंतर मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए जुनून और धैर्य सबसे बड़ी कुंजी हैं।