मौनी रॉय का दर्दनाक खुलासा: 21 की उम्र में इंडस्ट्री की ‘चमक’ के पीछे छुपे काले चेहरे से हुआ सामना

मौनी रॉय का दर्दनाक खुलासा: 21 की उम्र में इंडस्ट्री की ‘चमक’ के पीछे छुपे काले चेहरे से हुआ सामना

खास रिपोर्ट | ग्लैमर की दुनिया की चमक के पीछे छुपी कड़वी हकीकत

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री बाहर से जितनी जगमगाती नजर आती है, उसके पर्दे के पीछे उतनी ही अनकही कहानियों की परतें भी दबी होती हैं। कभी कास्टिंग काउच, कभी बदतमीजी—कई सितारे अपने संघर्ष के दिनों में झेली गई कड़वी सच्चाइयों को समय-समय पर उजागर करते रहे हैं। अब इसी कड़ी में टीवी और फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा मौनी रॉय ने भी अपने शुरुआती दिनों का एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है, जिसने उन्हें भीतर तक हिलाकर रख दिया था। यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा से बातचीत में मौनी रॉय ने बताया कि जब वह महज 21–22 साल की थीं, तब उनके साथ ऐसी घटना हुई, जिसने उनके मन में गहरा डर बसा दिया। उस उम्र में न उन्हें इंडस्ट्री की चाल समझ आती थी, न ही यह कि किसी गलत स्थिति से कैसे बाहर निकलना है।

मौनी बताती हैं, “कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ, लेकिन बदतमीजी जरूर हुई। मैं एक ऑफिस में नरेशन के लिए गई थी। अचानक एक सीन आया जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिरती है और हीरो उसे माउथ-टू-माउथ देकर बचाता है। तभी उस आदमी ने अचानक मेरा चेहरा पकड़ लिया और मेरे साथ वही माउथ-टू-माउथ एक्ट करने लगा। मैं स्तब्ध रह गई। मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। मेरा शरीर कांपने लगा… मैं डर के मारे तुरंत वहां से निकल आई।”

यह घटना सिर्फ एक ‘अनुभव’ भर नहीं थी—बल्कि वह हादसा था जिसने मौनी को लंबे समय तक मानसिक रूप से झकझोर दिया। ग्लैमर की चमकती दुनिया में ऐसी कई कहानियाँ अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। मौनी रॉय का यह साहसिक खुलासा न सिर्फ युवा कलाकारों को सचेत करता है, बल्कि इंडस्ट्री की उन अंधेरी गलियों पर भी रोशनी डालता है, जहां आज भी सुधार की ज़रूरत है।