शिक्षक दिवस पर सेंट जेवियर्स स्कूल कौड़ीराम में उमंग-उत्साह का संगम, शिक्षकों को मिला सम्मान

- आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
कौड़ीराम (गोरखपुर)।
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल पाण्डेयपार, कौड़ीराम में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने मनमोहक कविता पाठ, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक समाज की नींव होते हैं। वे ज्ञान का प्रकाश फैलाकर विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण करते हैं और उन्हें सही दिशा प्रदान करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों ने अपनी तपस्या और समर्पण से अनगिनत छात्र-छात्राओं को प्रेरित और सशक्त किया है।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षकों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अपने शिक्षाविद विचार साझा कर वातावरण को और भी प्रेरणादायी बना दिया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार के प्रतिष्ठित शिक्षक-शिक्षिकाएँ साधना शर्मा, रागिनी, विश्वास सिंह, नवीन नायक, सुधीर मिश्रा, आनंद पाण्डेय, अरमान, ए.एच. अंसारी, संध्या चंद, निकिता जायसवाल, उजाला आदि मौजूद रहे।
शिक्षक दिवस का यह कार्यक्रम न केवल सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि “शिक्षक ही वह दीप हैं, जिनके प्रकाश से समाज प्रगति और संस्कार की राह पर चलता है।”