धुरियापार में कुआनो नदी में विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

- धुरियापार में कुआनो नदी में विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- दीपावली के बाद धुरियापार में लक्ष्मी जी का विसर्जन धूमधाम से संपन्न
- धुरियापार में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन
- उरुवा थाने की सतर्क निगरानी में हुआ लक्ष्मी पूजन का समापन
- कुआनो नदी में लक्ष्मी जी को विदा किया, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्य, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर, उरुवा: दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी की आराधना के बाद, धुरियापार में कुआनो नदी में लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। थाना अध्यक्ष उरुवा विकास नाथ के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
थाना क्षेत्र में लगभग 66 लक्ष्मी प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। शुक्रवार से शुरू हुआ विसर्जन शनिवार को अपने चरम पर पहुंचा। पुलिस के जवानों ने विसर्जन स्थल पर पूरी तरह से निगरानी रखी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका।
विभिन्न गांवों से आए श्रद्धालुओं ने धूमधाम से लक्ष्मी जी का विसर्जन किया। इस दौरान भक्तिमय माहौल देखने को मिला। विसर्जन के बाद नदी के किनारे साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया।
थाना अध्यक्ष उरुवा विकास नाथ ने कहा कि "हमने सुनिश्चित किया कि विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ने दिन-रात एक करके इस कार्य को अंजाम दिया।"