पत्रकारों ने खेली पुलिस के साथ होली, फूल और गुलाल से होली मिलन समारोह सम्पन्न

पत्रकारों ने खेली पुलिस के साथ होली, फूल और गुलाल से होली मिलन समारोह सम्पन्न
  • संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गगहा थाने पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे थाने के प्रांगण में पुलिस और पत्रकारों ने फूलों की होली खेलने के बाद एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हुए एक दुसरे को शुभकामनाएं दी। थाना प्रभारी गगहा ने कहा की पुलिस और पत्रकार मिलकर अपराध पर काबू पाया जा सकता है साथ ही क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को चिंहित करने में पत्रकारों की भुमिका अहं होती है।होली का त्योहार भाईचारे का त्योहार है मिलजुलकर होली का त्योहार मनाएं और कानून का पालन करने में सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा,एस एस आई नीरज सिंह,एस आई रविन्द्र प्रताप यादव, दीनबंधु प्रसाद, सुबोध वर्मा, निर्देश सिंह,ईंकाश सिंह, पत्रकार सन्त कुमार सिंह, अनुराग सिंह,कृपा शंकर सिंह,डी पी राय, रघुवंश मणि त्रिपाठी, अनिल सिंह राठौड़,दीपक तिवारी, प्रहलाद मौर्या, जयराम यादव, नरसिंह यादव, कृपाशंकर राय,सुबाष सिंह, अनुपमा दूबे, प्रीती सिंह,सुषमा वर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।