गोरखपुर में सनसनी: युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला, फोरेंसिक टीम जुटी जांच में

गोरखपुर में सनसनी: युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला, फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
  • आर.वी.9 न्यूज़ | नरसिंह यादव क्राइम रिपोर्टर के साथ कैमरामैन कौस्तुभ तिवारी, गोरखपुर (उ.प्र.) |

गोरखपुर।
दक्षिणांचल के गोला थाना क्षेत्र के कलानी गाँव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब 22 वर्षीय युवक का शव अपने ही घर में फंदे से झूलता हुआ मिला। युवक की पहचान शिवम प्रजापति उर्फ विवेक पुत्र राम संगम प्रजापति के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन पड़ताल कर रही है।

अकेले रह रहे थे शिवम, बंगलौर में था परिवार
ग्राम कलानी निवासी शिवम प्रजापति गोरखपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बीते तीन माह से वे गाँव में अकेले रह रहे थे। उनका छोटा भाई सत्यम, माता आरती और पिता राम संगम बंगलौर में रहकर कामकाज करते हैं। सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे बंगलौर से उनकी माँ ने शिवम को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर उन्हें चिंता हुई। कई बार प्रयास करने के बाद भी संपर्क न होने पर उन्होंने पड़ोस में रहने वाली कुमकुम प्रजापति को स्थिति देखने को कहा।

सीढ़ी लगाकर घर में दाखिल हुए पड़ोसी
कुमकुम ने यह बात पड़ोसी सुधीर प्रजापति को बताई, जिन्होंने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, ग्रामीणों की मदद से सीढ़ी लगाकर वे आँगन के रास्ते घर में दाखिल हुए। अंदर जाकर उन्होंने देखा कि टीन शेड से बने एक कमरे का दरवाजा खुला था और कमरे में लगे ऐंगल पर साड़ी से बना फंदा झूल रहा था, जिसमें शिवम का शव लटका हुआ था।

ग्रामीणों में दहशत, पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गाँव में दहशत का माहौल बन गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और पड़ोसियों से पूछताछ की।

परिवार बंगलौर से गाँव के लिए रवाना
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता और छोटा भाई बंगलौर से गाँव के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया, “घटना की गहन जांच की जा रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।”

गाँव में चर्चा का विषय
शिवम की अचानक और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत गाँव में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी है।