ड्यूटी पर जाते हुए पीएसी जवान की दर्दनाक मौत: नई नवेली दुल्हन का टूटा सुहाग, गोरखपुर में सड़क हादसे से मचा कोहराम

आर.वी.9 न्यूज़ | नरसिंह यादव – क्राइम रिपोर्टर
गोरखपुर।
जनपद गोरखपुर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे का गवाह बनी। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात 30वीं वाहिनी पीएसी के जवान अभिषेक दुबे (27) की ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की ख़बर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं गांव में मातम पसर गया। चार महीने पहले ही अभिषेक की शादी हुई थी, पत्नी का फोन बार-बार बजता रहा लेकिन जवाब देने की हिम्मत किसी में नहीं थी। अंततः जब सच्चाई पत्नी तक पहुंची तो वह फोन पर ही फफक-फफककर रो पड़ी।
हादसे की सुबह और बुलेट की रफ्तार
गोला थाना क्षेत्र के खिराकिटा दुबे गांव निवासी अभिषेक दुबे, जो गोंडा की 30वीं वाहिनी पीएसी में आरक्षी पद पर तैनात थे, इन दिनों गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी पर लगे थे। सोमवार सुबह करीब 9 बजे वे अपने घर से बुलेट मोटरसाइकिल पर रवाना हुए। रास्ते में उनके साथ पीआरडी जवान मारकंडेय भी बैठ गए।
जैसे ही बुलेट बेलीपार थाना क्षेत्र के महबीर छपरा के समीप पहुंची, अचानक स्लेटर फंस गया और रफ्तार बेकाबू हो गई। गाड़ी तेज रफ्तार से डिवाइडर पर चढ़ गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। अभिषेक गाड़ी से उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
“पानी… पानी…” कहता रहा जवान
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेलीपार थाना प्रभारी विशाल सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अभिषेक दर्द से कराहते हुए बार-बार सिर्फ एक ही शब्द कह रहे थे – “पानी…”।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उनके सीने में गंभीर चोट थी और फेफड़ा डैमेज हो चुका था। उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा था कि तभी उनकी सांसें थम गईं।
नई नवेली दुल्हन के सपने टूटे
अभिषेक की शादी इसी साल 1 मई को तिलक और 8 मई को गोला थाना क्षेत्र की ही एक लड़की से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद हुए इस हादसे ने दुल्हन का सुहाग छीन लिया। जिला अस्पताल में बार-बार पत्नी के फोन आते रहे, लेकिन परिवारजन कुछ भी कहने की हालत में नहीं थे। अंत में अभिषेक के भाई ने जैसे ही फोन पर पत्नी को सच्चाई बताई, वह चीख-चीखकर रो पड़ी।
परिवार और गांव में कोहराम
अभिषेक के पिता अश्वनी दुबे वर्तमान में श्रावस्ती जिले में यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वे बेसुध हो गए। परिवारजन जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। माहौल गमगीन हो उठा। शव को पोस्टमार्टम हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
साथी पीआरडी जवान का इलाज जारी
हादसे में अभिषेक के साथ बैठे पीआरडी जवान मारकंडेय भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह हादसा न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे प्रदेश के पुलिस परिवार को झकझोर गया है। कर्तव्य की राह पर निकला जवान अचानक काल के गाल में समा गया। एक नई दुल्हन की मांग का सिंदूर मिट गया और परिवार का चिराग बुझ गया।