ब्लाइंड मडर का पुलिस ने किया रहस्यमई खुलासा
नरसिंह यादव,क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर उत्तर प्रदेश
- भाई ने बहन का गला घोंटा, फिर तोड़ा हाथ पैर, शव को बोरे में भरकर फेका
- S H O गोरखनाथ शशि भूषण राय को मिली बड़ी कामयाबी
जनपद गोरखपुर में एक बहन की उसके भाई द्वारा हत्या कर दी गई, भाई ने पहले अपनी बहन की गला घोटकर मार डाला उसके बाद लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने बुधवार को रात में आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान से शव को बरामद किया गया, पूरा मामला पैसों को लेकर बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि चिंकू निषाद को फोरलेन प्रोजेक्ट की जमीन का पांच लाख रुपए मुआवजा मिला था, जिसमें बड़ा लड़का राम आशीष उम्र 32 वर्ष को अपना हिस्सा चाहिए था , लेकिन चिंकू अपनी बेटी के शादी हेतु वह पैसा खर्च करना चाहते थे। जिसे लेकर राम आशीष हमेशा टेंशन में रहता था।
27अक्टूबर को राम आशीष अपने घर पहुंचता है उस समय शाम के समय सभी लोग छठ पूजा के लिए बाहर गए हुए थे , केवल बहन ही अकेली घर पर थी। मौका देखकर बहन की गला घोंटा और लाश का हाथ पैर लोड़कर, गठरी बना कर बोरे में भर दिया। उसके बाद उस गठरी को बाईक में पीछे बांधकर लगभग 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में कहीं फेक दिया। यह पूरा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव का है।
चिंकू निषाद का पारिवारिक परिचय
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चिंकू निषाद खेती किसानी किया करते हैं। जिनके दो लड़के और दो लड़कियां जिसमें राम आशीष सबसे लड़का है जो राज मिस्त्री का काम किया करता है। और छोटा बेटा गोलू उम्र लगभग 22 वर्ष जो किसी लड़की के भगाने के आरोप में जेल में बंद है। दो लड़कियों में एक की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी लड़की नीलम 19 वर्ष की शादी कहीं तय हुई थी।
राम आशीष शादी के साल भर बाद से ही माता पिता से अलग स्वयं का घर बनवाकर रहता था। अभी चार साल पहले उसकी शादी हुई थी, दो साल की एक बेटी है। पत्नी ज्यादातर अपने मायके कुशीनगर में रहती है, इस लिए वह कभी ससुराल तो कभी नया गांव स्थित अपने घर में रहा करता था।
विवाद का कारण चिंकू निषाद की नया गांव में सड़क के किनारे एक जमीन थी, जो जल्द ही माधोपुर से मानीराम तक बन रहे फोरलेन प्रोजेक्ट की जद में पड़ गई। जिसके कारण चिंकू निषाद को 5 लाख रुपए मुआवजा मिला था, तभी से राम आशीष दो लाख रुपए की मांग कर रहा था।

बताया जाता है कि चिंकू निषाद ने पैसा बेटी नीलम की शादी में लगाने का विचार बनाया था। जो परिवार में सबको पता था, शादी के लिए कुछ सोने चांदी के जेवरात भी खरीदे जा चुके थे। इसी बात से राम आशीष नाराज चल रहा था, जिसे लेकर बहन से भी कई बार विवाद हो चुका था। फिलहाल छठ पूजा से देर शाम वापस आने पर नीलम घर पर नहीं मिली तो परिवार के लोगों में कई प्रकार के चर्चे शुरू हो गए। नीलम के माता पिता पड़ोसियों के साथ खोजबीन में निकल गए। कहीं कुछ पता नहीं चल सका तो चिंकू निषाद ने मायके गई पत्नी को फोन करके सब कुछ बताया। पत्नी इसरावती देवी ने तत्काल अपने भाई के साथ घर पहुंची। और अन्दर जाकर देखा तो कमरे में एक टूटा हुआ दीया तथा संघर्ष के निशान मिले, रात लगभग 9 बजे इसरावती ने 112 नम्बर पर को फोन कर सूचना दिया। पुलिस सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की और बयान नोट की। पुलिस ने राम आशीष और नीलम दोनों के फोन पर काल की लेकिन फोन बंद मिला। दुसरे दिन सुबह माता पिता पड़ोसियों के साथ पता करने निकले तो पुलिस ने आशंका जताई कि कहीं युवती किसी के साथ तो नहीं चली गई।
जिसपर मुहल्ले में सभी सीसी फुटेज कैमरे चेक किया गया तो राम आशीष स्प्लेंडर बाईक पर पीछे कुछ गट्ठर सा बड़ा सामान बांध कर ले जा रहा देखा गया।
यह देखकर परिजन मंगलवार सुबह 11/30 बजे गोरखनाथ थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
बाईक पर बड़ा गट्ठर देख कर लोगों को हुआ शक
सीसी फुटेज में बाईक पर पीछे गट्ठर बांध कर ले जा रहा राम आशीष को देख कर लोगों को शंका हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ लग रहा है। चिंकू परेशान हो गए फिर गांव के ही एक आदमी ने बताया कि तुम्हारे बड़े बेटे राम आशीष को घर से बाईक पर जाते हुए देखा था। बाईक पर एक बड़ा सा गट्ठर बंधा हुआ था, एक जगह उसकी बाईक बेकाबू होकर गिर भी गई थी। लोग मदद के लिए आए तो उसने मना कर दिया और तुरंत बाईक उठाकर चल दिया। उस आदमी ने बताया कि बड़ा सा गट्ठर सामान देखकर उसे कुछ संदेह हुआ लेकिन समझ नहीं पाया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी मामले को गंभीरता पूर्वक जॉच शुरू की
एसपी सिटी के अनुसार बताया गया कि 27 अक्टूबर की रात 9 बजे 112 नम्बर पर एक युवती के लापता होने की सूचना मिली थी। 28 अक्टूबर को परिवार वालों ने नया गांव निवासी अपने बेटे राम आशीष पर शक जताया, जॉच पड़ताल में साक्ष्य मिलने पर कड़ाई से पूछताछ हुई। तो 29 अक्टूबर को उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही बहन का दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की है। और लाश को कप्तानगंज के पास फेंक दिया है उसकी निशानदेही पर लापता युवती के शव को बरामद किया गया।







