साइबर हैक-2025: टेक्नोलॉजी के योद्धाओं को CM फडणवीस ने किया सम्मानित!

साइबर हैक-2025: टेक्नोलॉजी के योद्धाओं को CM फडणवीस ने किया सम्मानित!

नागपुर – डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए नागपुर शहर पुलिस द्वारा आयोजित 'साइबर हैक-2025' प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा,
"अगर हमें साइबर युद्ध को रोकना है, तो हमें प्रौद्योगिकी को कुशलता से अपनाना होगा। AI सेक्टर में स्टार्टअप निर्माण जरूरी है, और सरकार सबसे बेहतरीन स्टार्टअप्स के साथ सहयोग करेगी।"

600 टीमों की प्रतिस्पर्धा, 20 टीमों की टक्कर और 3 विजेता!

यह प्रतियोगिता 6 जनवरी 2025 को प्रारंभ हुई थी, जिसमें पूरे देश से 600 टीमों ने भाग लिया। कई चरणों में हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टॉप 20 टीमों ने IIM नागपुर में 7-8 जनवरी को हुए फाइनल राउंड में हिस्सा लिया।

???? विजेता टीमें:
???? रामदेवबाबा कॉलेज (प्रथम)
???? इंफोसिस कॉर्पोरेट (द्वितीय)
???? रायसोनी कॉलेज (तृतीय)

साइबर सुरक्षा में अनूठी पहल

यह आयोजन साइबर अपराधों से निपटने और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर रविंद्र कुमार सिंगल, उपायुक्त पुलिस निसार तंबोली, और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अमित दुबे जैसे दिग्गज मौजूद रहे।

भविष्य की सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से मजबूती!

यह प्रतियोगिता न केवल साइबर सुरक्षा में नवाचार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि देश के युवा टैलेंट को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक शानदार मंच भी दे रही है। आने वाले समय में इस तरह की पहल साइबर क्राइम से लड़ने के लिए मील का पत्थर साबित होगी!