दिल्ली के पॉश इलाके में रफ्तार का कहर — तेज रफ्तार थार ने दो पैदल राहगीरों को कुचला, एक की मौके पर मौत

दिल्ली के पॉश इलाके में रफ्तार का कहर — तेज रफ्तार थार ने दो पैदल राहगीरों को कुचला, एक की मौके पर मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में रविवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। 11 मूर्ति के पास, जो राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो लोगों को बेरहमी से कुचल दिया।

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि मृतक का शव कई मीटर दूर जा गिरा और घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा, जबकि लोग भय और सदमे में घटना स्थल को देखते रहे।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और थार चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर दिल्ली में तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।