पिता के निधन के बाद CM हेमंत सोरेन का भावुक लम्हा — नंगे पांव खेतों की पगडंडियों पर पहुंचे, किसानों से की दिल की बात

पिता के निधन के बाद CM हेमंत सोरेन का भावुक लम्हा — नंगे पांव खेतों की पगडंडियों पर पहुंचे, किसानों से की दिल की बात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के देहांत के बाद इन दिनों अपने पैतृक गांव नेमरा में मौजूद हैं। इस कठिन समय में भी वे जनता से जुड़े रहने और उनके साथ खड़े रहने की अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ भावुक तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे नंगे पांव खेतों की पगडंडियों पर चलते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनका गांव से गहरा जुड़ाव और सादगी स्पष्ट झलकती है।खेतों में धनरोपनी कर रहे किसानों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनसे आत्मीय बातचीत की। उन्होंने किसानों की समस्याएं और चुनौतियां बड़ी विनम्रता और गंभीरता से सुनीं, साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। गांव के लोग भी अपने मुख्यमंत्री को इस रूप में देखकर भावुक हो उठे। यह दृश्य केवल एक नेता और जनता का नहीं, बल्कि एक बेटे और अपनी धरती के बीच के गहरे रिश्ते का प्रतीक था।