ग्रामीण महिलाओं के लिए नई उम्मीद बनी "निवेशक दीदी" – चरण II की हुई शुरुआत

ग्रामीण महिलाओं के लिए नई उम्मीद बनी "निवेशक दीदी" – चरण II की हुई शुरुआत

हैदराबाद, 1 सितम्बर 2025।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम बढ़ाते हुए निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) ने आज हैदराबाद में "निवेशक दीदी – चरण II" का शुभारंभ किया। यह पहल खास तौर पर महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए वित्तीय जागरूकता बढ़ाने की अनूठी मुहिम है।

शुभारंभ अवसर पर पटेलगुडा पंचायत में एक विशेष वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें IEPFA की सीईओ सुश्री अनीता शाह अकेला और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) तेलंगाना सर्कल के प्रमुख श्री कृष्ण कुमार एल. ने भाग लिया।

सुश्री अनीता शाह अकेला ने कहा –
"निवेशक दीदी केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो महिलाओं और ग्रामीण परिवारों को आर्थिक ज्ञान, बचत की आदत, निवेश सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचाव के गुर सिखाकर आत्मनिर्भर बना रहा है।"

श्री कृष्ण कुमार एल. ने ग्रामीण समुदायों तक IPPB की गहरी पहुंच को रेखांकित करते हुए बताया कि यह पहल नागरिकों को पारदर्शी वित्तीय सेवाओं से जोड़ने और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित इस्तेमाल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी।

चरण II में इस कार्यक्रम को और सशक्त करते हुए:

  • ज्यादा इंटरैक्टिव प्रशिक्षण मॉड्यूल पेश किए जाएंगे।

  • ग्राम स्तर के संगठनों के साथ साझेदारी कर इसका विस्तार होगा।

  • खास ध्यान महिलाओं के नेतृत्व वाले वित्तीय सशक्तिकरण पर दिया जाएगा।

पहल का उद्देश्य
महिलाओं को वित्तीय फैसले लेने में आत्मनिर्भर बनाना, बचत व निवेश की संस्कृति को बढ़ावा देना और ग्रामीण भारत को धोखाधड़ी से सुरक्षित रखना।

इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया है कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से जागरूक और मजबूत होंगी, तभी सच में देश की वित्तीय नींव मजबूत होगी।