जुबीन गर्ग की मौत पर सीएम हिमंत का बड़ा बयान — आयोजक और मैनेजर पर लुकआउट नोटिस, दोषियों पर होगी सख़्त कार्रवाई

असम और पूरे पूर्वोत्तर को झकझोर देने वाली गायक जुबीन गर्ग की अचानक मौत के मामले में अब राजनीति और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जांच एजेंसियां पूरी गंभीरता से पड़ताल कर रही हैं और किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा।
लुकआउट नोटिस जारी
सीएम सरमा ने जानकारी दी कि नॉर्थईस्ट फेस्ट के आयोजकों और जुबीन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में लापरवाही या किसी तरह की गड़बड़ी साबित होती है, तो दोषियों पर सबसे सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
पूरा असम शोक में डूबा
लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के अचानक निधन की खबर ने पूरे असम और पूर्वोत्तर भारत में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनके प्रशंसकों से लेकर संगीत जगत तक हर कोई स्तब्ध है। जुबीन सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि असमिया संस्कृति और पूर्वोत्तर की पहचान बन चुके थे।
सीएम सरमा का आश्वासन
“जांच एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मामले की तह तक जाकर सच्चाई सामने लाई जाए और जो भी जिम्मेदार हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।” — हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री असम
अब लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि जांच से क्या नए खुलासे सामने आते हैं और क्या जुबीन गर्ग की मौत का रहस्य पूरी तरह सुलझ पाएगा।