विशेष अभियान 5.0: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यान्वयन चरण के लिए तैयार

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2025।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (DoSJE) ने केंद्र सरकार के विशेष अभियान 5.0 को आगे बढ़ाते हुए अब कार्यान्वयन चरण में प्रवेश की तैयारी पूरी कर ली है। विभाग ने कार्यालय परिसरों में स्वच्छता, ई-कचरे के निस्तारण और बेकार सामग्री के निष्पादन को प्राथमिकता देते हुए काम शुरू कर दिया है।
सचिव ने किया विभागीय दौरा
विभाग के सचिव श्री अमित यादव ने 30 सितंबर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए—
-
सभी बेकार कागज़, अप्रयुक्त फोल्डर, पुराने डिस्पेंसर, ई-कचरा हटाया जाए।
-
रिकॉर्ड्स की रिकॉर्डिंग/समीक्षा/छंटाई नियमित रूप से केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाए।
-
एक सकारात्मक कार्य वातावरण के लिए गहन सफाई और कार्यालय को व्यवस्थित रखा जाए।
लक्ष्य निर्धारण और प्रगति
-
विभाग ने विशेष अभियान 5.0 के प्रारंभिक चरण में निर्धारित मानदंडों के अनुसार लक्ष्य तय कर लिए हैं।
-
इन्हें SCDPM पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
-
मंत्रालय राजस्व सृजन और कार्यालय स्थान खाली कराने के लिए अनुपयोगी वस्तुओं की पहचान व निपटान को प्राथमिकता दे रहा है।
शास्त्री भवन में स्वच्छता अभियान
अभियान के अंतर्गत संयुक्त सचिव (प्रशासन) के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
टीम ने परिसर से कूड़ा-कचरा और गंदगी हटाने में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे कार्यालय परिसर को और अधिक स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाया गया।
पारदर्शिता और कार्यकुशलता की दिशा में कदम
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का यह अभियान केवल सफाई और स्थान प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रशासनिक पारदर्शिता, कार्यकुशलता और सकारात्मक कार्य संस्कृति को भी बढ़ावा देता है।
“विशेष अभियान 5.0” स्वच्छता के साथ-साथ सुशासन का भी प्रतीक है, जो मंत्रालय को और अधिक उत्तरदायी तथा परिणामोन्मुख बनाएगा। ✨