सोनीपत में गोलियों की गूंज: चुनावी रंजिश में क्रिकेट कोच की हत्या, गन्नौर में सनसनी — पूर्व चेयरमैन सुनील लंबू पर आरोप
हरियाणा के सोनीपत जिले में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया।गन्नौर में नगर पालिका चुनाव की पुरानी रंजिश का बदला गोलियों से लिया गया — और इस बार निशाना बना शहर का एक जाना-माना क्रिकेट कोच, रामकरण। सरकारी अस्पताल के पास हुई इस वारदात ने न सिर्फ़ खेल जगत को झकझोर दिया, बल्कि एक बार फिर यह सवाल उठा दिया कि राजनीति की दुश्मनी कब तक मासूम ज़िंदगियों को निगलती रहेगी?
मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट कोच रामकरण मंगलवार शाम गन्नौर के एसडीएच सरकारी अस्पताल के पास किसी काम से पहुंचे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने आकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले के बाद रामकरण गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे नगर पालिका चुनाव की पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है। मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया नाम है — पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील लंबू। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव चल रहा था, जो चुनावी राजनीति के दौरान और गहराता चला गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोनीपत और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है।
गन्नौर में हुई यह हत्या सिर्फ़ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि खेल और समाज दोनों के मानवीय मूल्यों की हत्या है। रामकरण जैसे कोच, जो बच्चों को अनुशासन, संघर्ष और टीम स्पिरिट सिखाते थे, आज खुद राजनीति के ज़हर का शिकार बन गए। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश और भय दोनों ही देखने को मिल रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख़्त सज़ा दी जाए, ताकि आने वाले वक्त में कोई और परिवार ऐसी त्रासदी का शिकार न हो।
सोनीपत अब एक सवाल पूछ रहा है — क्या हमारी राजनीति इतनी ज़हरीली हो चुकी है कि खेल के मैदान से जुड़ा एक कोच भी इससे महफूज़ नहीं?






