गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, बच्चों व शिक्षकों का किया गया उत्साहवर्धन
जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
मझगावां (गोरखपुर)।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मझगावां में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और उत्साह से गूंज उठा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान करवल उर्फ मझगावां के संदीप मोदनवाल मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रदीप कुमार मोदनवाल संयोजक के रूप में उपस्थित रहे। प्रधान जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें अच्छी शिक्षा देना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने संविधान और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की।

- कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे शिक्षकों का मनोबल और अधिक बढ़ा।
- कार्यक्रम में निर्मला सिंह (शिक्षामित्र), सरिता मद्धेशिया (सहायक अध्यापिका), ज्योति सिंह, प्रियंका निगम, अंशिका सिंह, संगीता सिंह, पूजा सोनकर, जयप्रकाश सिंह, मोनू गौड़ (ग्राम पंचायत सहायक), विक्रांत मोदनवाल, सरवन गौड़, राजू, रामदयाल, कृष्ण प्यारे मोदनवाल, मुखलाल, दुर्गेश तथा लखन की सक्रिय भूमिका रही। सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने बच्चों के कार्यक्रमों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग काफी भावुक और प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई वितरित की गई और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस आयोजन से बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना देखने को मिली।






